boltBREAKING NEWS

रायपुर के बक्यारानी मन्दिर में अज्ञात चोरों ने बोला धावा प्रतिमा को किया खंडित

रायपुर के बक्यारानी मन्दिर में अज्ञात चोरों ने बोला धावा प्रतिमा को किया खंडित

रायपुर (विशाल वैष्णव) सगरेव रोड़ स्थित बक्याराणी माताजी के स्थान पर बीती रात किन्ही अज्ञात चोरो ने मन्दिर मे धावा बोलकर मन्दिर मे स्थित माताजी कि प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया और प्रतिमा के उपर लगे गहने जैसे मुकूट पहनने का हार व नथ, के साथ पहनी हुई पौशाक को भी चोरी कर के ले गए। सुबह प्रातः शिव नारायण सेन प्रतिदिन की तरह आरती करने गए तो हालात देखकर होश उड़ गए घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग इकट्ठे होकर रायपुर थाने पहुंचे जहा थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत को रिपोर्ट देकर घटना की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि उक्त घटना से ग्रामीणो मे भारी आक्रोश व्याप्त है। उक्त माताजी के स्थान पर पूर्व मे भी दो बार चोरी कि वारदात हो चुकी है। बार बार चोरी कि घटना से क्षैत्र के लोगो मे भारी जनाक्रोश है जिस पर थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत ने तुरन्त पुलिस कांस्टेबल महेंद्र सिंह, नेनपाल सिंह सहित सीताराम को मौके पर भेज मौका वारदात पर भेजा ग्रामीणों ने मांग की है कि माताजी के स्थान पर हुई चोरी का जल्द से जल्द पर्दाफाश कर आरोपियो कि जल्द से जल्द गिरफतारी कर कानूनी कार्यवाही की जावे, इस दौरान पुजारी शिव नारायण सेन, विहिप अध्यक्ष मुकेश सेन, बजरंग दल प्रखंड दिनेश लक्ष्कार, विश्व सनातन संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरिहंत सुखलेचा, ओगड़िया बालाजी मित्र मंडल अध्यक्ष शान्ति लाल प्रजापत, उपाध्यक्ष देव किशन माली, सचिव विशाल वैष्णव, मनोज सेन, जगदिश प्रजापत, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दिनेश गुर्जर सगरेव सहित ग्रामवासी मौजूद थे।